१२वीं पास स्मृति ईरानी पर कांग्रेस ने साधा निशाना कहा - 'क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं’

Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 04:45 PM IST


१२वीं पास स्मृति ईरानी पर कांग्रेस ने साधा निशाना कहा - 'क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं’

केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी के नामांकन पत्र दायर करने के बाद कांग्रेस ने उनकी शिक्षा को लेकर एक बार फिर तंज कसा है।
Apr 12, 2019, 2:38 pm ISTNationAazad Staff
Smriti Irani
  Smriti Irani

उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नामांकन दर्ज करने के बाद कांग्रेस ने उन पर तंज कसा है। दरअसल हलफनामे में स्मृति ईरानी ने अपनी शिक्षा को लेकर जानकारी दी है कि वह १२वीं पास हैं जिसके बाद वह कांग्रेस के निशाने पर आ गईं हैं। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी के हलफनामे में बताई गई शिक्षा को लेकर उनपर निशाना साधा है। प्रियंका ने बाकायदा गाना गाकर स्मृति पर निशाना साधा है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने बहुचर्चित सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की थीम लाइन गाते हुए  स्मृति पर तंज कसा है।   उन्होंने कहा, ''क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं, एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते एफिडेविट नए हैं’।  प्रियंका चतुर्वेदी इतने पर ही नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि एक नया सीरियल आने वाला है जिसका नाम होगा, 'क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं’।

नामांक भरते वक्त स्मृति ने अपनी शैक्षिक योग्यता में लिखा- दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से बैचलर ऑफ कॉमर्स पार्ट-१ इस कोर्स का साल है १९९४  है  जो अब तक पूरा नहीं हुआ है।

बहरहाल ये पहला मौका नहीं है जब स्मृति ईरानी अपनी शैक्षिक योग्यता को लेकर चर्चा में रही है। साल २०१४  में भी स्मृति ईरानी ने यही शैक्षिक योग्याता घोषित की थी लेकिन साल २००४ में कपिल सिब्बल के खिलाफ दिल्ली के चांदनी चौक से चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने लिखा था कि उन्होंने साल १९९६  में दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कॉरस्पांडेंस से बैचलर ऑफ आर्ट किया है। फिलहाल बदलती जानकारियों को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस को निशाना साधने का मौका मिल गया।

...

Featured Videos!