Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 05:17 PM IST
लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टियां चुनावी रैलियां कर रही है इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोती नगर में एक रोड शो को संबोधित किया। रोड शो को संबोधित करने के दौरान एक बार फिर से केजरिलाव पर एक शक्श ने हमला किया। दरसल शनिवार को एक युवक ने केजरीवार को रोड़ शो के दौरान थप्पड़ मारा। इस घटना को केजरीवाल ने साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा, "एक मुख्यमंत्री पर हमला होता है और केंद्र सरकार कहती है कि उन्हें इसकी कोई शिकायत ही नहीं मिली। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। यह हमला अरविंद केजरीवाल पर नहीं बल्कि दिल्ली के जनादेश पर है।
इस घटना के बाद केजरीवाल ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि "मैं अंतिम सांस तक अपने देश के लिए लड़ूंगा। केजरीवाल ने कहा, मैं पूछता हूं कि मोदी और पाकिस्तान के बीच क्या संबंध है। इमरान खान, मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील क्यों कर रहे हैं। मैं सभी मोदी भक्तों से अपील करता हूं कि वो देश के बारे में सोचे और देश के ऊपर किसी व्यक्ति को न बनने दें।”
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी को आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया । उन्होंने सीलिंग का मुद्दा भी उठाया, केजरीवाल बोले कि अगर व्यापारियों ने भाजपा को वोट दिया तो सीलिंग जारी रहेगी लेकिन आप (AAP) को वोट दिया तो सीलिंग रुक सकती है।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रोड शो के दौरान जिस शक्श ने थप्पड़ मारा था उसे रविवार शाम मजिस्ट्रेट के सामने कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपित की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया, लेकिन भरे गए बेल बांड की सत्यता की जांच के बाद ही उसे रिहा किया जाएगा।
...