Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 01:58 AM IST
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महिला सिपाही की चप्पलों से पिटाई का मामला सामने आया है। दरसल ये पूरा मामला सीतापुर जिला अस्पताल का है। जहां मंगलवार काउंटर पर पर्चा बनवाने के लिए जबरदस्ती कर रही महिलाओं को पीआरडी की महिला जवान हटा रही थी। तभी दबंग महिलाओं ने पीआरडी की महिला जवान रीता की वर्दी फाड़ने पर उतर आईं। यही नहीं महिलाओं ने महिला सुरक्षाकर्मी की जमकर चप्पलों और लात घूंसों से पिटाई की। बेरहमी से हुई पिटाई के कारण रीता के मुंह से खून तक आ गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लक्ष्मणपुर की निवासिनी अजमून निशा व उनकी बहू नसरीन जिला अस्पताल दवा लेने आई थी। तभी पर्चा काउंटर पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी ने उनसे लाइन में लगकर पर्चा बनवाने के लिए कहा। वह धक्का मुक्की करने लगी। जिस पर महिलाओं द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर उसकी पिटाई कर दी गयी। आधे घंटे तक चले बवाल के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र सिंह ने पहुंचकर पांच महिलाओं को हिरासत में लेकर शहर कोतवाली भेज दिया।
बहरहाल इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की पिटाई का मामला नया नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।
...