Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 08:57 PM IST
आज पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को शुभकानाएं दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी भारतवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का सबके लिए एक प्रमुख संदेश है; ‘निष्काम कर्म'। जन्माष्टमी का यह पर्व हमें मन, वचन और कर्म से शील और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे
कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था। इस बार जन्माष्टमी 3 सितंबर सोमवार को मनाई जा रही है। आज सुबह से ही देशभर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है।
मथुरा, वृंदावन, वाराणसी समेत देश के कई बड़े मंदिरों में रौनक देखने बनती है। हर जगह भक्तों का तांता लगा हुआ है। आज देश के कई हिस्सों में कई बड़े कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
...