Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:33 PM IST
देश में पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए शिवसेना के कार्यकरता मुम्बई में प्रदरेशन कर रहें थे इस बीच पुलिस ने २ कार्यकरताओं को हिरासत में लिया है। इनमें शिवसेना सानसद अरविंद सावंद और अनिल देसाई है। शिव सेना ने तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए बुधवार को अपने मुखपत्र सामना में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग सरकार में है वो महंगाई के खिलाफ बात नहीं करना चाहते है और ना ही किसी और को बात करने देना चाहते है।
सरकार में बैठे लोग अगर पिछले चार महीनों के दौरान इसके दाम में 20 बार की बढ़ोतरी का समर्थन करते हैं तो यह सही नहीं है।इसके साथ ही सामना ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि एक तरफ मोदी सरकार देश में बुलेट ट्रेन खरीद कर अपने सपनों को पूरा करने में लगी हुई है तो वही दूसरी तरफ आम आदमी के पास अपने दो पहिया वाहन के लिए दो लीटर तेल खरीदने के लिए भी पैसे नहीं।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोल के दाम अब नीचे आने शुरू भी हो गए हैं। सभी राज्यों को इस बात पर ध्यान देने की जरुरत है कि इसका असर जनता पर न पड़े।
...