मध्‍य प्रदेश : शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा इस्तीफा

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 03:54 AM IST

मध्‍य प्रदेश : शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा इस्तीफा

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने में असफल रहे बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपना इस्तीफा गवर्नर आनंदीबेन पटेल को सौफ दिया।
Dec 12, 2018, 2:29 pm ISTNationAazad Staff
Shivraj Singh Chouhan
  Shivraj Singh Chouhan

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राजभवन में गवर्नर आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंपने दिया। अपना इस्तीफा सौंपने के बाद शिवराज सिंह ने कहा कि मैं अब मुक्त हो गया हूं, मैं अब फ्री हूं।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए उनके पास संख्या नहीं है इसलिए वो अपना दावा पेश नहीं करेंगे। उन्होंने चुनाव में अपनी पराजय स्वीकार करते हुए कहा कि हार की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी है।

मालूम हो कि मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे मंगलवार को जारी किए गए। मध्य प्रदेश में  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 109 सीटे ही जीत पाई, जबकि कांग्रेस ने 114 सीटों पर अपना कब्जा तो जमाया लेकिन बहुमत से 2 सीटे दूर रह गई।

बहरहाल मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की चीफ मयावती ने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी भी कांग्रेस को अपना समर्थन दे रही है। जिसके बाद कांग्रेस का सत्ता में आने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। आज कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए गवर्नर से मुलाकात करेगी।

...

Featured Videos!