shivganga express cupling break engine left coches on the track

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 06:01 PM IST

फिर हुआ ट्रेन हादसा इंजन को छोड़कर शिवगंगा एक्सप्रेस आगे चली गई

शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन सवा १०:००बजे शुक्रवार सुबह जंगीगंज रेलवे हॉट और ज्ञानपुर स्टेशन के बीच कपलिंग खुल जाने के कारण अपने डिब्बे को छोड़कर १ किलोमीटर आगे चला गया था। यह ट्रेन अभी ज्ञानपुर स्टेशन पहुंची नहीं थी, उससे पहले ही यह हादसा हो गया था।
Sep 8, 2017, 5:16 pm ISTNationAazad Staff
 

आजकल ट्रेन हादसा इतनी जोरों-शोरों से हो रहा है, जैसे कि कोई खास चीज बहुत तेजी से वायरल होती है। शुक्रवार को फिर से ट्रेन हादसा होने वाला था, परंतु वह टल गया और यह ट्रेन हादसा कहीं और नहीं बल्कि यूपी में होने वाला था। असल में शिवगंगा एक्सप्रेस जो कि नई दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। भदोही जिले के ज्ञानपुर स्टेशन के पास पहुंचते ही उस ट्रेन का इंजन का कपलिंग टूट जाने के कारण काफी हिस्से को छोड़कर १ किलोमीटर आगे चला गया, और इससे पहले यानी कि गुरुवार को भी तीन ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई थी। 

यह बात अलग है कि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। परंतु हादसा तो हादसा होता है। जब शिवगंगा एक्सप्रेस के बारे में स्टेशन मास्टर अशोक कुमार वर्मा से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन सवा १०:००बजे शुक्रवार सुबह जंगीगंज रेलवे हॉट और ज्ञानपुर स्टेशन के बीच कपलिंग खुल जाने के कारण अपने डिब्बे को छोड़कर १ किलोमीटर आगे चला गया था। यह ट्रेन अभी ज्ञानपुर स्टेशन पहुंची नहीं थी, उससे पहले ही यह हादसा हो गया था। परंतु अच्छी बात यह थी कि कुछ ही मिनटों में यह ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी इसलिए उसकी गति भी कम थी। जिसकी वजह से लोगों को नुकसान नहीं हुआ।

...

Featured Videos!