Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 10:01 PM IST
शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशहित में बुर्का और नकाब पर बैन लगाने की मांग की है। शिवसेना ने इस मुद्दे को तब उठाया है जब प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में रैली को संबोधित करने वाले हैं। शिवसेना ने ईस्टर के मौके पर हुए श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट के मद्देनजर यह मांग की है कि भारत में भी बुर्के पर बैन लगाया जाए। शिवसेना ने केंद्र सरकार की ट्रिपल तलाक मुद्दे पर तारीफ की लेकिन यह भी अपील की कि बुर्के और नकाब पर बैन लगाए जाएं।
वहीं भाजपा ने शिवसेना की इस मांग का विरोध किया है। जबकि मोदी सरकार में शामिल आरपीआई इस मांग से सहमत नहीं है। उसने एक बयान में कहा- बुर्का देश की परंपरा का हिस्सा है। इस पर बैन लगाना सही नहीं होगा।
गौरतलब है कि २१ अप्रैल को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें २५० से ज्यादा लोग मारे गए थे। जांच के दौरान सामने आया कि हमले में शामिल कुछ महिलाएं बुर्के में थीं। इसके बाद श्रीलंका सरकार ने देश में किसी भी तरह से चेहरा ढंकने पर रोक लगा दी थी।
हालांकि, श्रीलंका सरकार के आदेश में कहीं भी साफतौर पर बुर्का शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है। वहां की सरकार ने बुर्के और इसके अलावा चेहरा ढंकने वाले हर तरीके पर रोक लगा दी। वहां के राष्ट्रपति ने साफ तौर पर कहा है कि यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में लिया गया है।
...