Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:08 AM IST
भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है जो शायद ही कोई बना पाए। धवन ने 87 गेंद पर 18 चौके और तीन छक्कों की मदद से शतक जड़ा। ये उनके करियर का सातवां टेस्ट शतक है। इस पारी के साथ ही धवन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। धवन इस पारी में 107 रन बनाकर आउट हो गए।
अफगानिस्तान के खिलाफ भविष्य में और भी खिलाड़ी शतक जमाएंगे, लेकिन इस टीम के खिलाफ पहली सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड इस खब्बू बल्लेबाज के ही नाम रहेगा। मैच की शुरूआत से ही शिखर आज अलग ही रंग में नजर आ रहे थे। उन्होंने शुरू से ही अफगानी गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए बल्लेबाजी की।
...