शशिकला को बड़ा झटका

Tuesday, Jan 07, 2025 | Last Update : 01:34 AM IST

चुनाव चिन्ह मामले को लेकर टीटीवी दीनाकरण ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही।

चुनाव चिन्ह मामले को लेकर टीटीवी दीनाकरण ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही।
Nov 24, 2017, 12:56 pm ISTNationAazad Staff
shashikala
  shashikala

अन्नाद्रमुक के पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम को दो पत्ती वाला चुनाव चिन्ह मिल गया है। चुनाव आयोग ने गुरुवार को ये आदेश दिया। इसके साथ ही पलानीस्वामी ने भी इसकी घोषणा की है। इस घोषणा के बाद चेन्नई में AIDMK के मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाईयां बाटी। हालांकि ये फैसला शशिकला के गुट के लिए बड़ा झटका है।

चुनाव चिन्ह को लेकर शशिकला के गुट ने भी दावा किया था। इस मामले में  शशिकला के गुट ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद AIDMK दो हिस्सों में बट गया था। जिसके तहत एक गुट की अगुवाई शशिकला तो वहीं दूसरे गुट की अगुवाई पनीरसेल्वम कर रहे थे।

 गौरतलब है कि शशिकला के जेल जाने के बाद पलानीस्वामी मुख्यमंत्री बने जिसके बाद पलानीस्वामी और ओ पनीरसेल्वम में समझौता हो गया। जिसके बाद इन्होने शशिकला को पार्टी अध्यक्ष से हटा दिया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेजाने और दो पत्ती वाले चुनाव चिन्ह मामले को लेकर फिर से हासिल करने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि शशिकला फिलहाल आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में बेंगलुरु में जेल की सजा काट रही हैं।

...

Featured Videos!