शशिकला पर आयकर विभाग का शिकंजा, 1430 करोड़ की कर चोरी का खुलासा

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:44 PM IST

शशिकला पर आयकर विभाग का शिकंजा, 1430 करोड़ की कर चोरी का खुलासा

शशिकला से जुड़े 188 परिसरों एवं आवासों और फार्म हाउस की छान-बीन की गई।
Nov 14, 2017, 10:43 am ISTNationAazad Staff
shashikala
  shashikala

तमिलनाडु : AIADMK नेता वीके शशिकला व उनके सहयोगीयों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। शशिकला और उनके रिश्तेदार व सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे के दौरान 1,430 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगा है।

आयकर विभाग ने पिछले दिनों टैक्स चोरी के शक में शहरों में स्थित 187 ठिकानों पर एक साथ बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली समेत कई राज्यों में छापे मारे। आपको बता दे कि  ये सारे ठिकाने शशिकला, उनके भतीजे टीटीवी दीनाकरण और तमिल चैनल जया टीवी से जुड़े हैं।

रेड के दौरान हीरे जब्त करने के साथ व 15 बैंक लॉकरों व कई खातों को फ्रीज भी किया गया है। महकमे ने अन्नाद्रमुक नेता वी पुगाजहंदी को पूछताछ के लिए तलब भी किया। जिन जगहों पर रेड की गई उनमें शशिकला के पति एम नटराजन के तंजवौर स्थित घर, कोडानाड स्थित जयललिता का टी एस्टेट भी शामिल है।

...

Featured Videos!