कुंभ मेला: शशि थरूर ने सीएम योगी की फोटो ट्विटर कर कसा तंज - कहा- इस संगम में सब नंगे हैं

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 01:49 AM IST

कुंभ मेला: शशि थरूर ने सीएम योगी की फोटो ट्विटर कर कसा तंज - कहा- इस संगम में सब नंगे हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कुंभ मेले में अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगायी जिसको लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तंज कसा है। इसके साथ ही शशि थरुर ने सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की फोटो भी शेयर की है।
Jan 30, 2019, 4:01 pm ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर (Twitter) के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट द्वारा मंगलवार को कुंभ में डुबकी लगाए जाने को लेकर तंज कसा है। शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा है -‘ गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं। जय गंगा मैया की!'  इस ट्वीट के साथ थरूर ने सीएम योगी की कैबिनेट की संगम में डुबकी लगाते हुए तस्वीर भी पोस्ट की है।

वहीं शशि थरूर के इस ट्वीट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि वे कुंभ का महत्व कैसे समझेंगे? वह जिस माहौल और संस्कृति में पले-बढ़े हैं, वह यह नहीं समझता है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने कई कुकर्म किए हैं।  राहुल गांधी लगातार झूठ बोलते रहते हैं। कांग्रेस के नेताओं को कुंभ में डुबकी लगाकर अपने पापों का पश्चाताप करना चाहिए

बता दें कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को प्रयागराज स्थित कुंभ मेले में कैबिनेट बैठक की थी। इस दौरान कई फैसलों पर मुहर भी लगी। इसके बाद योगी ने अपने मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई थी।

...

Featured Videos!