राज्‍यसभा में शरद यादव की सदस्‍यता रद्द करने पर हंगामा

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 07:22 AM IST

राज्‍यसभा में शरद यादव की सदस्‍यता रद्द करने पर हंगामा

शीतकालीन सत्र के दौरान, राज्‍यसभा से शरद यादव की सदस्‍यता रद्द करने के मामले को लेकर संसद में हुआ हंगामा।
Dec 15, 2017, 3:35 pm ISTNationAazad Staff
Sharad Yadav and Ali Anwar
  Sharad Yadav and Ali Anwar

शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा से सदस्यता रद्द किए जाने के बाद आज शीतकाली सत्र के पहले दिन की शुरुआत हंगामे से हुई। विपक्षी सदस्‍यों ने जनता दल (युनाइटेड) के नेता शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता रद्द होने का मुद्दा उठाते हुए इस पर जोरदार हंगामा किया। इसके साथ ही विपक्ष की ओर से 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे भी लगाए गए। जिसके बाद कुछ समय के लिए सत्र को स्थगित करना पड़ा।

गौरतलब है कि उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू, जो राज्‍सभा के सभापति भी हैं, इन्होने शरद यादव और अली अनवर की राज्‍यसभा से सदस्‍यता 4 दिसंबर को रद्द कर दी थी।  इन दोनों नेताओं  के प्रती सभापति को ये दलीले दी गई थी कि इन्होने पटना में विपक्ष की ओर से आयोजित एक रैली में हिस्‍सा लेकर पार्टी के निर्देशों का उल्‍लंघन किया है। इन दलीलों को सुनते हुए सभापति ने इन दौनों की सद्स्यता को रद्द करने का फैसला किया था। हालांकि दोनों ने पार्टी की सदस्यता स्‍वेच्‍छा से छोड़ भी दी।

इस मामले में शरद यादव का कहना है कि उन्‍हें अपना पक्ष तक रखने का मौका नहीं दिया गया। बता दें कि शरद यादव 2016 में राज्‍यसभा के सदस्‍य चुने गए थे और उनका कार्यकाल 2022 तक का था। वहीं, अनवर का कार्यकाल 2018 में खत्‍म होने वाला था।

...

Featured Videos!