कांची पीठ के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती का 82 वर्ष की उम्र में निधन

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 09:16 PM IST

कांची पीठ के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती का 82 वर्ष की उम्र में निधन

शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती लंबे समय से थे बीमार
Feb 28, 2018, 12:37 pm ISTNationAazad Staff
Shankaracharya Jayendra Saraswati
  Shankaracharya Jayendra Saraswati

तमिलनाडु में कांचीपुरम नगर में स्थित कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती 82 वर्ष के थे। शंकराचार्य को बेचैनी की शिकायत होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह पिछले कई महीनों से बीमार थे।

कांची मठ की स्थापना आदि शंकराचार्य ने 8वीं शताब्दी में की थी। इस पीठ के दक्षिण भारत में बड़ी संख्या में अनुयायी है। शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती को साल 1954 में तत्कालीन शंकराचार्य चंद्रशेखर सरस्वती का उत्तराधिकारी घोषित किया गया था।

कांची पीठ द्वारा समाजसेवा के लिए धार्मिक संस्थान, शिक्षा संस्थान, अस्पताल, वृद्धाश्रम और एक विश्वविद्यालय भी चलाया जाता है.जब साल 2004 में उन्हें कांचीपुरम वर्दराजन पेरुमल मंदिर के मैनेजर ए. शंकररमन की हत्या में आरोपी बनाया गया। इस दौरान शंकराचार्य सरस्वती को 2 माह न्यायिक हिरासत में भी बिताने पड़े।

...

Featured Videos!