भारतीय रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर बने शक्तिकांत दास

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:27 PM IST

भारतीय रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर बने शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। शक्तिकांत दास अभी 15वें वित्त आयोग के सदस्य हैं।
Dec 12, 2018, 12:38 pm ISTNationAazad Staff
Shaktikanta Das
  Shaktikanta Das

शक्तिकांत दास को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। शक्तिकांत दास को तीन साल के लिए इस पद पर नियु्क्त किया गया है। शक्तिकांत दास, उर्जित पटेल की जगह लेंगे। उल्लेखनीय है कि  उर्जित पटेल ने सोमवार को गवर्नर पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इस्तीफ़ा देने के पीछे उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला दिया था। बता दें कि उर्जित पटेल के कार्यकाल में अभी नौ महीने शेष थे।

शक्तिकांत दास को वित्तमंत्री अरुण जेटली का ख़ास बताया जाता है।जेटली ने कई बार सार्वजनिक तौर पर उनके प्रशासनिक कार्यकौशल की तारीफ़ भी की है। माना जाता है कि 8 नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटबंदी का फ़ैसला आने से पहले जिस ख़ास टीम ने इस विषय पर काम किया था, उसमें शक्तिकांत दास ने अहम भूमिका निभाई थी।

शक्तिकांत दास का जन्म 26 फ़रवरी 1957 को ओडिया में हुआ था। शक्तिकांत दास 1980 बैच के आईएएस अफ़सर हैं और तमिलनाडु काडर से हैं।  रिटायर होने से पहले उन्होंने साल 2008 से केंद्र सरकार के लिए काम किया. करीब 35 साल लंबे करियर में टैक्स, इंडस्ट्री और फ़ाइनेंस संबंधित विभागों में वो कार्यरत रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि मई 2017 में सरकार ने एक रुपये का नया नोट छापने का ऐलान किया था।  ये नोट भारत सरकार की तरफ़ से जारी किया गया था और इस पर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हुए थे।

...

Featured Videos!