Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 03:30 AM IST
बेनामी संपत्ती मामले में आयकर विभाग ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान शिंकंजा कसा है। मुंबई के अलीबाग में खेती की जमीन पर अवैध बंगला बनाने के आरोप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फार्महाउस जब्त कर लिया है। बता दें कि शाहरुख खान पर आरोप है कि मुंबई के अलीबाग में उन्होंने खेती के लिए ली गई जमीन पर अवैध बंगला बनाया है। जिसके कारण आयकर विङाग ने शाहरुख खान पर कार्रवाई की है।
शाहरुख को विभाग की ओर से अटैचमेंट नोटिस जारी किया गया। यह नोटिस बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन ऐक्ट (PBPT) का उल्लंघन करने को लेकर पिछले दिनों जारी किया गया था। एक बड़े अधिकारी के मुताबिक, नोटिस इस ऐक्ट के सेक्शन 24 के तहत भेजा गया। शाहरुख खान से अगले 90 दिनों में नोटिस का जवाब मांगा गया है। बता दें कि इस अधिनियम के तहत 7 वर्ष की जेल और संपत्ति मूल्य के 25 फीसदी तक जुर्माने का प्रावधान है। सर्किल दर के हिसाब से फार्महाउस का मूल्य है 14.67 करोड़ रुपये।
जिस फार्महाउस के लिए शाहरुख को नोटिस जारी किया गया है उसमें एक स्वीमिंग पूल, बीच और प्राइवेट हेलिपैड होने के साथ ही यह पूरे 19,960 वर्गफीट में फैला हुआ है।इस अधिनियम के तहत जब्त की गई संपत्तियों का मूल्य है करीब 3500 करोड़ रुपये है।
...