केरल में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश ने मचाई तबाही, अबतक 25 से ज्यादा लोगों की गई जान

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 08:00 AM IST

केरल में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश ने मचाई तबाही, अबतक 25 से ज्यादा लोगों की गई जान

26 साल में पहली बार खोला गया इडुक्की बांध का फाटक
Aug 10, 2018, 1:41 pm ISTNationAazad Staff
Heavy Rains
  Heavy Rains

केरल में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण  अबतक 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मताबिक पूरे राज्य में 24 घंटे में तकरीबन 33.7 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। औसतन 13.9 मिमी बारिश होनी थी पर 66.2 मिमी हुई।

सेना, नौसेना, तटरक्षक बल और एनडीआरएफ की टीमें सुरक्षा व बचाव कार्य के लिए तैनात की गई है। एर्नाकुलम में पेरियार नदी के किनारे बसे 2300 से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में सुरक्षित भेज दिया गया। कई इलाकों में बसे  लोगों को लाइफ बोट के सहारे बाहर निकालने का काम जारी है।

भारी बारिश के कारण  इदामालयार बांध के चार फाटक खोले गए। इससे 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसका जलस्तर क्षमता (169 मीटर) से करीब एक मीटर ज्यादा हो गया था। बता दें कि राज्य में भारी के कारण 78 में से 22 डैम के फाटक को खोल दिया गया है।

वहीं हालात का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पी विजयन ने आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा, "हमने सेना, नौसेना, तटरक्षक बल और एनडीआरएफ को बुलाया है। एनडीआरएफ की तीन टीमें पहुंच गई हैं। दो टीम जल्द ही पहुचेंगी।

...

Featured Videos!