Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 02:50 PM IST
तमिलनाडु के तुरायूर स्थित क रूप्पास्वामी मंदिर में रविवार को धार्मिक अनुष्ठान के दौरान भगदड़ मच गई। इस भडदड़ में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल बताए जा रहे है। मुथियमपलयम गांव के रूप्पास्वामी मंदिर में 'पडीकसु' (मंदिर का सिक्का) वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। यह आयोजन 'चित्र पोर्नामी' त्योहार के अवसर पर हर साल आयोजित होता है।
पुलिस के अनुसार, जब पुजारी ने मंदिर के सिक्कों का वितरण शुरू किया तो उसे लेने के लिए श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। इस दौरान चार महिलाओं समेत सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दस अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि यहां लोगों की ये मान्यता है कि मंदिर में सिक्कों का वितर्ण करने से मंदिर में संपन्नता आती है।
मंदिर में वितरित किए गए सिक्कों को लेने के लिए गांव ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र से हजारों की तादार में लोग इस मंदिर में इकट्ठा होते हैं। लोग मंदिर के सिक्के को ले जाकर अपने घरों की तिजोरी में रखते हैं। यहां लगों की मान्यता है कि इससे उनके घर संपन्नता आती है।
...