Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 06:50 AM IST
गोवा की राजनीति में कर्नाटक की तरह ही सियासी बवंडर आ गया है। गोवा में कांग्रेस के १५ में से १० विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की खबर सामने आई है। भाजपा में शामिल होने के बाद विधायक दिल्ली में अमित शाह से मिलने के लिए गए हैं। बता दें कि दो तिहाई से ज्यादा संख्या होने की वजह से इन विधायकों पर दल-बदल कानून नहीं लागू होगा। इन १० विधायको का इस्तीफा गोवा विधानसभा स्पीकर राजेश पटनेकर ने स्वीकार कर लिया है।
भाजपा में १० विधायकों के शामिल होने पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बयान दिया कि विधायक आज गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे। उन्होंने राज्य सरकार को मजबूत करने के लिए मेरा समर्थन किया है और मैं इसका स्वागत करता हूं।
गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने कहा है कि भाजपा ने अपने गठबंधन के साथियों और कांग्रेस के १० विधायकों को अपने खेमे में शामिल करके अपनी गहन असुरक्षा का परिचय दिया है। वे एक देश-एक चुनाव नहीं बल्कि एक देश-एक पार्टी की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं कांग्रेस के १० विधायकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं जानता था कि मेरे पिता के जाने के बाद भाजपा राज्य में अलग दिशा में राजनीति करेगी। पार्टी में अब विश्वास जैसा शब्द खत्म हो गया है।
...