Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:12 AM IST
भारत के प्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार कुलदीप नैयर का 95 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एक अस्पताल में बुधवार रात निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का अंतिम संस्कार 1 बजे दिल्ली के लोधी घाट पर होगा।
कुलदीप नैयर का जन्म 14 अगस्त 1924 को सियालकोट (अब पाकिस्तान) में हुआ था। पत्रकार कुलदीप नैयर ने स्कूली शिक्षा सियालकोट में ही ली थी। इन्होने कानून की डीग्री लाहौर (पाकिस्तान) से प्राप्त की। इसके बाद इन्होने यूएसए से पत्रकारिता की डिग्री ली। 1996 में संयुक्त राष्ट्र के लिए भारत के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रहे। 1990 में उन्हें ग्रेट ब्रिटेन में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था।
कुलदीप नैयर भारत के प्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार थे। उन्होंने भारत सरकार के प्रेस सूचना अधिकारी के पद पर कई वर्षों तक कार्य करने के बाद यूएनआई, पीआईबी, द स्टैट्समैन, इंडियन एक्सप्रेस के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे। उन्हें रामनाथ गोयनका ऑवार्ड से भी नवाजा गया था। कुलदीप नैयर ने इंडिया आफ्टर नोहरू किताब लिखी थी जो काफी चर्चा में रही। अगस्त 1997 में राज्यसभा में नामांकित किया गया था।
कुलदीप नैयर की प्रसिद्ध रचनाएं
साल 1985 से उनके द्वारा लिखे गए सिंडिकेट कॉलम विश्व के 80 से ज्यादा पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे।
- 'बिटवीन द लाइन्स'
- 'डिस्टेण्ट नेवर : ए टेल ऑफ द सब कौनण्टनेण्ट'
- 'इंडिया आफ्टर नेहरू'
- 'वाल एंट वाघा'
- 'इंडिया पाकिस्तान रिलेशनशिप'
- 'इंडिया हाउस'
- 'स्कूप'
- 'द डे लुक्स ओल्ड'