Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:05 AM IST
शुक्रवार शाम सेना को अनंतनाग जिले के दूरु इलाके में हिजबुल कमांडर अशरफ खान मौलवी के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और एसओजी के जवानों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाकर इलाके की घेराबंदी की.तलाशी के दौरान जब जवान एक घर के पास पहुंचे तो वहां छिपे आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकी मारे गए. मारे गए दोनों आतंकवादियों के पास से काफी हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.
मारे गए आतंकवादियों की पहचान हिजबुल कमांडर अशरफ खान और उसका बॉडीगार्ड समीर टाइगर के रूप में हुई है. यह दोनों घाटी में लंबे समय से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.प्रशासन में मुठभेड़ के बाद एहतियात के तौर पर श्रीनगर-बनिहाल रेल सेवा और इंटरनेट को अस्ठायी रूप से बंद कर दिया है. फिलहाल सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है और यहां तलाशी अभियान जारी है.
...#SpotVisuals: 2 terrorists gunned down in an encounter with security personnel in Anantnag's Dooru area, encounter over. #JammuAndKashmir (visuals deferred) pic.twitter.com/OGUvAHcbq6
— ANI (@ANI) March 24, 2018