पश्चिम बंगाल में हनुमान जयंती के मौके पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 10:49 AM IST

पश्चिम बंगाल में हनुमान जयंती के मौके पर बढ़ाई गई सुरक्षा

पश्चिम बंगाल में बड़ी रैली और जुलूस पर लगा प्रतीबंध
Mar 31, 2018, 11:27 am ISTNationAazad Staff
Lord Hanuman
  Lord Hanuman

पश्चिम बंगाल में राम नवमी के दौरान भड़की हिेंसा को लेकर राज्य की पुलिस ने शनिवार को मनाए जाने वाले हनुमान जयंती समारोह के दैरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम  किए है। राज्य की पुलिस प्रशासन ने अगले दो दिनों के लिए सभी मंदिरों, मस्जिदों और धार्मिक संस्थानों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की है। इसके साथ ही यहां कि पुलिस प्रशासन ने राज्य में किसी भी प्रकार की रैली और जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है।

प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य के डीजीपी, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर), गृह सचिव और मुख्य सचिव के साथ बैठक की और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि राज्य में राम नवमी उत्सव के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए बीजेपी और विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने हनुमान जयंती के अवसर पर किसी भी बड़ी रैली को नहीं निकालने का फैसला किया है। दोनों पार्टी और संगठन ने अपने कार्यक्रमों को मंदिर और स्थानीय क्लबों तक सीमित रखने का फैसला किया है।

...

Featured Videos!