दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 04:10 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट

दूसरे कटऑफ के आधार पर 25 से 27 जून तक दाखिले होंगे।
Jun 25, 2018, 9:45 am ISTNationAazad Staff
DU
  DU

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने रविवार देर शाम दूसरा कटऑफ जारी कर दिया है। जिसमें पहले कटऑफ की तुलना में 0.25 से लेकर पांच फीसद तक गिरावट दर्ज की गई है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस ने बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स में 0.75 फीसद, इंग्लिश में 0.50, हिंदी में एक फीसद, हिस्ट्री में 0.50 फीसद की गिरावट के साथ दूसरा कटऑफ जारी किया है। वहीं, किरोड़ीमल कॉलेज ने इकोनॉमिक्स में 0.50 फीसद, इंग्लिश में एक फीसद, हिंदी में दो फीसद, हिस्ट्री में 0.25 फीसद की कमी की है।

हंस राज कॉलेज की बात करे तो इस में भी दाखिले के लिए अच्छा स्कोर होना जरुरी है। हंस राज कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में एक फीसद, इकोनॉमिक्स में 0.50 फीसद, इंग्लिश में 0.75 फीसद, हिस्ट्री में एक फीसद बीकॉम ऑनर्स में 0.25 फीसद की गिरावट के साथ दूसरा कटऑफ जारी किया है।

वहीं, पहले कटऑफ में शीर्ष पर रहे बीए प्रोग्राम में दाखिले के लिए एलएसआर ने एक फीसद गिरावट के साथ 97.75 फीसद का दूसरा कटऑफ जारी किया है। वहीं ऐसे भी कुछ कॉलेज है जिन्होने पहले कटऑफ लिस्ट जारी किए जाने के बाद दाखिला बंद कर दिया है।

...

Featured Videos!