Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 09:09 PM IST
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने रविवार देर शाम दूसरा कटऑफ जारी कर दिया है। जिसमें पहले कटऑफ की तुलना में 0.25 से लेकर पांच फीसद तक गिरावट दर्ज की गई है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस ने बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स में 0.75 फीसद, इंग्लिश में 0.50, हिंदी में एक फीसद, हिस्ट्री में 0.50 फीसद की गिरावट के साथ दूसरा कटऑफ जारी किया है। वहीं, किरोड़ीमल कॉलेज ने इकोनॉमिक्स में 0.50 फीसद, इंग्लिश में एक फीसद, हिंदी में दो फीसद, हिस्ट्री में 0.25 फीसद की कमी की है।
हंस राज कॉलेज की बात करे तो इस में भी दाखिले के लिए अच्छा स्कोर होना जरुरी है। हंस राज कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में एक फीसद, इकोनॉमिक्स में 0.50 फीसद, इंग्लिश में 0.75 फीसद, हिस्ट्री में एक फीसद बीकॉम ऑनर्स में 0.25 फीसद की गिरावट के साथ दूसरा कटऑफ जारी किया है।
वहीं, पहले कटऑफ में शीर्ष पर रहे बीए प्रोग्राम में दाखिले के लिए एलएसआर ने एक फीसद गिरावट के साथ 97.75 फीसद का दूसरा कटऑफ जारी किया है। वहीं ऐसे भी कुछ कॉलेज है जिन्होने पहले कटऑफ लिस्ट जारी किए जाने के बाद दाखिला बंद कर दिया है।
...