आसाराम पर फैसला आने से पहले, जोधपुर में लगाई गई धारा 144

Thursday, Mar 06, 2025 | Last Update : 01:09 AM IST


आसाराम पर फैसला आने से पहले, जोधपुर में लगाई गई धारा 144

जोधपुर में अगले दस दिनों के लिए लगा कर्फू
Apr 21, 2018, 11:06 am ISTNationAazad Staff
Court
  Court

यौन शोषण मामले में जोधपूर की जेल में बंद आसाराम बाबू  के लिए आने वाला हफ्ता बेहद ही खास होने वाला है क्यों कि कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सनाएगा। फैसले के दिन बड़ी संख्या में समर्थकों के जोधपुर पहुंचने की आशंका जताई गई है इस लिहाज से जिले में अगले 10 दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। फैसले को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद हो गया है और 21 से 30 अप्रैल तक जोधपुर में धारा 144 लगा दी गई है।  इस दौरान सार्वजनिक स्थान पर पांच या ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठे नहीं हो सकेंगे और ना ही हथियार लेकर चल सकेंगे, सभा-जुलूस पर भी रोक रहेगी.

बता दें कि फैसला जोधपुर की सेंट्रल जेल में सुनाया जाएगा, जहां आसाराम जेल की सजा काट रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम के मामले में फैसले के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय है। पुलिस ने हाईकोर्ट में अर्जी पेश कर आसाराम का फैसला जेल से ही सुनवाए जाने की दरखास्त लगाई थी। पुलिस की अर्जी को स्वीकार करते हुए गत मंगलवार को हाईकोर्ट जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास व जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला की खंडपीठ ने आसाराम को जेल में ही फैसला सुनाने का आदेश दिया था।

...

Featured Videos!