सीलिंग मामला: आज से दो दिनों की हड़ताल पर दिल्ली के व्यपारी

Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 03:10 AM IST

सीलिंग मामला: आज से दो दिनों की हड़ताल पर दिल्ली के व्यपारी

व्यापारी 72 घंटे का अपना कारोबार बंद रख कर विरोध जताएंगे
Feb 2, 2018, 9:25 am ISTNationAazad Staff
Sealing case
  Sealing case

व्यापारियों के संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) से जुड़े व्यापारी जहां 48 घंटे का बंद रखेंगे तो वहीं दूसरी ओर चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) से जुड़े व्यापारी 72 घंटे का अपना कारोबार बंद रख कर विरोध जताएंगे।

व्यापारियों ने मांग की है इस बात की जांच की जाए कि क्यों व्यापारियों को उनके अधिकार से वंचित रखते हुए सीलिंग की जा रही है। साथ ही कहा कि यह एक व्यापार बंद है और इसीलिए दिल्ली के सभी बाजारों में दुकानों के शटर बंद रहेंगे और कोई भी कारोबार नहीं होगा।

बता दें कि दो और तीन फरवरी को दिल्ली के सारे थोक एवं रिटेल बाजार बंद रहेंगे। व्यापार संघ ने कहा कि गुरुवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पूरी द्वारा दिल्ली को सीलिंग से बचाने हेतु मास्टर प्लान में संशोधन के प्रस्ताव घोषित किये गए हैं।

वहीं, आम आदमी पार्टी ने व्यापारियों के साथ खड़े होने का एलान किया है। आम आदमी पार्टी आज सड़कों पर उतरेगी। पार्टी की तरफ़ से इस व्यापक बंद का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली संयोजक गोपाल राय करेंगे।

...

Featured Videos!