Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:46 AM IST
ब्रिटिश में स्कूटर के लिए मशहूर स्कोमाडी (Scomadi) भारत में अबतक का सबसे महंगा स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। जिसकी कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है। ये कंपनी लम्ब्रेटा जीपी स्टाइल मॉडल्स बनाने के लिए भी काफी मशहूर है। भारत में आने के बाद यह कस्टम क्वॉलिटी स्कूटर्स लाएगी।
इस कंपनी ने 2009 में बड़े पैमाने पर उत्पादन टूरिज्मो लेग्गेरा 250 से साथ किया था। इस वक्त यह कंपनी टीएल200, टीएल 200i, टीएल50, टीएल125 और टीटी125 का उत्पादन कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में यह कंपनी जल्द आने वाली है और यह पूणे बेस्ड एजे डिस्टीब्यूटर्स के साथ मिलकर अपने स्कूटर्स की बिक्री करेगी।
स्कोमाडी की शुरुआत 2005 में हुई थी। स्कोमाडी भारत में टीटी 125 स्कूटर की लॉन्चिंग के साथ शुरुआत करेगी. इसे मई 2018 में लॉन्च किया जा सकता है। स्कोमाडी के स्कूटर्स को थाईलैंड से इंपोट किया जाएगा। ये बतौर सीबीयू यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट यहां लाए जाएंगे। स्कूटर में कस्टमाइजेशन कलर्स और पेंट स्कीम्स की वाइड रेंज देखने को मिलेगी. भारत में स्कोमाडी टीटी 125 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपए होगी। यह वेस्पा के मुकाबले लगभग दोगुणा ज्यादा महंगा है।
...