चेन्नई में भारी बारिश की चेतावनी, 7 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 08:20 AM IST


चेन्नई में भारी बारिश की चेतावनी, 7 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश

मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। सुरक्षा के लिहाज से आज कई स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग का कहना है, "चेन्नई और उसके आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही बूंदाबांदी, गरज के साथ कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
Nov 22, 2018, 12:12 pm ISTNationAazad Staff
Rain
  Rain

तमिलानाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है इसके मद्दे नजर प्रशासन ने सात जिलों के स्कूल और कॉलेजों को आज बंद रखने के आदेश जारी कए है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से मद्रास यूनिवर्सिटी में 22 नवंबर को होने वाली परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है।  मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव वाले क्षेत्र के चलते चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि पिछले हफ्ते चक्रवाती तूफान 'गाजा' के चलते भी तमिलनाडु में भारी बारिश हुई थी। इस तूफान ने तमिलनाडु के नागापट्ट‍िनम के करीब लैंडफॉल किया। लैंडफॉल के दौरान हवा की रफ्तार करीब 90-100 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई थी। तमिलनाडु में गाजा तूफान के कारण 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। इस दौरान सीएम रिलीफ फंड से मृतकों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी। मालूम हो कि बीते साल भी चेन्नई में हुई भारी बारिश के कारण लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था।

...

Featured Videos!