हिमाचल प्रदेश : सिरमौर में भीषण हादसा,खाई में गिरी स्कूल बस, ड्राइवर समेत 6 बच्चों की मौत

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 09:10 AM IST

हिमाचल प्रदेश : सिरमौर में भीषण हादसा,खाई में गिरी स्कूल बस, ड्राइवर समेत 6 बच्चों की मौत

सिरमौर में आज सुबह एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत 6 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं घायल बच्चों को ददाहू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ बच्चों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें नाहन रेफर कर दिया गया है।
Jan 5, 2019, 12:10 pm ISTNationAazad Staff
Bus Accident
  Bus Accident

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में स्थित खड़कोली के समीप आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां, बच्चों से भरी एक स्कूल बस खाई में गिर गई इस हादसे में ड्राइवर सहित 6 बच्चों की मौत हो गई वहीं कुछ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस की मदद से घायल बच्चों को ददाहू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं कुछ बच्चों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें नाहन रेफर कर दिया गया है।

यह दर्दनाक हादसा कैसे हुआ, फिलहाल इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच डीएसपी हेडक्वार्टर बबीता राणा कर रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे की जानकरी मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई।

इस घटना की जानकारी के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भी नाहन मेडिकल कालेज पहुंचे और घायल बच्चों का हाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को जल्द से जल्द उचित इलाज देने के आदेश दिए हैं।

...

Featured Videos!