11 पूर्व सांसदों पर भ्रष्टाचार के मामले में 12 जनवरी को कोर्ट सुनएगी फैसला

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:24 AM IST

11 पूर्व सांसदों पर भ्रष्टाचार के मामले में 12 जनवरी को कोर्ट सुनएगी फैसला

सवाल पूछने के बदले पैसा लेने का मामला, 11 पूर्व सांसदों पर मुकदमा।
Dec 8, 2017, 1:05 pm ISTNationAazad Staff
Court
  Court

दिल्ली की एक अदालत ने 2005 में पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में 11 पूर्व सांसदों पर गुरुवार को भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप तय किए गए। विशेष न्यायाधीश किरण बंसल ने 11 पूर्व सांसदों और एक अन्य व्यक्ति पर मुकदमा चलाने के आदेश दिए। यह मुकदमा 12 जनवरी से शुरू होगा।

इस मामले में दोषी पाए गए इन पूर्व सांसदों में वाई जी महाजन (बीजेपी), छतरपाल सिंह लोढा(बीजेपी), अन्ना साहेब एम के पाटिल (बीजेपी), मनोज कुमार (आरजेडी), चंद्र प्रताप सिंह (बीजेपी), राम सेवक सिंह (कांग्रेस), नरेंद्र कुमार कुशवाहा (बीएसपी), प्रदीप गांधी (बीजेपी), सुरेश चंदेल (बीजेपी), लाल चंद्र कोल (बीएसपी)और राजा रामपाल (बीएसपी) के नाम शामिल हैं।

दिसंबर 2005 में लोकसभा ने 10 सदस्यों को निष्कासित कर दिया था जबकि लो़़ढा को राज्यसभा से हटाया गया था। एक आरोपी की हो चुकी है मौत अभियोजन पक्ष ने अपनी दलीलों के समर्थन में सीडी और डीवीडी पेश की, जिसमें आरोपियों और अन्य के बीच हुई बातचीत है। विशेष लोक अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि अदालत ने रामपाल के तत्कालीन निजी सहायक रवींद्र कुमार के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं। एक अन्य आरोपी विजय फोगाट के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि उसकी मौत हो चुकी है।

...

Featured Videos!