Friday, Jan 24, 2025 | Last Update : 12:55 PM IST
बच्चियों से बलात्कार करने वाले को फांसी की सजा का कानून बनाने के बाद अब केंद्र सरकार बच्चियों के बलात्कारियों को नपुंसक बनाए जाने की मांग पर भी विचार कर रही है।
गौरतलब है कि उन्नाव और कठुआ गैंगरेप मामले के बाद देशभर में न्याय व इसांफ के लिए प्रदर्शन किया गया। लोगों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए हाल ही में सरकार ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ बलात्कार करने वाले दोषियों के लिए फांसी की सजा का कानून बना दिया है।
बहरहाल इस कानून से लोगों को संतुष्ट नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट की महिला वकीलों के एक ग्रुप ने पीएमओ से मांग की है कि बच्चों के साथ बलात्कार के दोषियों को नपुंसक बनाए जाने की सजा की भी व्यवस्था बनाई जाए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने महिला वकीलों की इस याचिका को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को भेज दिया है और याचिका पर उचित कार्रवाई का निर्देश भी दिया है।
...