Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:56 AM IST
दिवाली में पटाखों पर लगे बैन के बाद अब शायद नए साल के मौके पर भी दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर बैन लग सकता है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में पटाखों से होने वाले प्रदूषण को लेकर एक बार फिर से याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों (एनसीआर) में 31 अक्टूबर के बाद भी पटाखों पर बैन लगाने की मांग की गई है। याचिका पर कोर्ट जल्द ही सुनवाई कर सकता है। याचिका में मांग की गई है कि प्रदूषण के हालात को देखते हुए बैन को 31 अक्टूबर से आगे बढ़ाया जाए।
गौरतलब है कि सुप्रीम द्वारा पटाखों पर बैन लगाए जाने के बावजूद चोरी-छिपे दिल्ली-एनसीआर में जमकर पटाखों की बिक्री की गई थी। इसके बाद दिवाली के रोज पटाखे फोड़े भी गए, जिससे दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण का स्तर 24 गुना तक बढ़ गया था।
...