Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 08:28 AM IST
सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है, अगर ऐसा चलता रहा तो लोकतांत्रिक परिस्थिति ठीक नहीं रहेगी।
इस मामले में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर सुप्रीम कोर्ट के चार जज, जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ द्वारा लगाए गए आरोप के बाद न्यायपालिका में विवाद बढ़ गया है।
सुप्रीम कोर्ट के जज इस मामले में आज कोई अहम फैसला ले सकते है। बता दें कि इस बात के संकेत सीजेआई ने दिए है।
चार जजों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर दीपक मिश्रा के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने के बाद चीफ जस्टिस (सीजेआई) दीपक मिश्रा ने भी अपना पक्ष रखा है। सीजेआई दीपक मिश्रा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में सब जज बराबर हैं और स्वतंत्र माने जाते हैं।
सूत्रों के अनुसार चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और अन्य जजों के बीच विवाद को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। बताया जा रहा हैं कि जस्टिस मिश्रा इस मामले को सुलझने के लिए शनिवार को बागी जजों की बैठक बुला सकते हैं।
...