Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 08:49 PM IST
सु्प्रीम कोर्ट में कॅालेजियम ने एक बार फिर से जस्टिस जोसेफ के नाम की सिफारिश करने पर अपना फैसला टाल दिया है। गौरतलब है कि कॅालेजियम ने जस्टिस जोसेफ के पदोन्नति को लेकर पहले सिफारिश की थी।
केंद्र सरकार द्वारा जस्टिस जोसेफ का नाम वापस कॅालेजियम को भेज दिया था।कॅालेजियम की बैठक में जस्टिस जोसफ के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। जिसके कारण कॅालेजियम ने एक बार फिर से उनके नाम पर केंद्र सरकार के विचार करने के फैसले के मद्देनजर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
इससे पहले कॉलेजियम की 2 मई और 11 मई को बैठक हुई थी।11 मई हुई कॅालेजियम की पिछली बैठक में जस्टिस जोसफ को सुप्रीम कोर्ट का न्यायधीश बनाने के लिए उनके नाम की सिफारिश दोहराने पर सैद्धांतिक रूप से सहमति जताई थी। जस्टिस जोसेफ का नाम दोबारा भेजने पर कोलेजियम मे सहमति थी लेकिन कोलेजियम के सदस्यों में अन्य जजों जजों को लेकर मतभेद ही गए। मतभेद के कारण पूरे फैसले को स्थगित कर दिया गया। यह दूसरा मौका है जब कोलेजियम ने जस्टिस जोसफ के नाम की सिफारिश दोबारा भेजने के फैसले को स्थगित किया है।
...