एसबीआई ने कैश की कमी को दूर करने के लिए ये सेवा की शुरु

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:29 AM IST

एसबीआई ने कैश की कमी को दूर करने के लिए ये सेवा की शुरु

एसबीआई ने पीओएस मशीन की सेवा की शुरु।
Apr 20, 2018, 3:12 pm ISTNationAazad Staff
SBI
  SBI

देश के कई राज्यों में नकदी की समस्या को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने छोटे शहरों में खुदरा बिक्री केन्द्रों पर अपनी पॉइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीनों से नि शुल्क सेवा शुरु की है। पीओएस मशीन के माध्यम से रोजाना 2,000 रुपए निकालने की सुविधा उपलब्ध कराई है।

इस मशीन की मदद से छोटे कस्बों में एक हजार से लेकर दो हजार तक की राशी एक बार में निकाली जा सकती है। बैंक के उप प्रबंध निदेशक (मुख्य परिचालन अधिका) नीरज व्यास ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी देते हुए  कहा, ‘‘ग्राहक अब टियर-3 से टियर-6 श्रेणी के शहरों में 2,000 रुपए तक और टियर-1 और टियर-2 श्रेणी के शहरों में 1,000 रुपए तक की निकासी पीओएस मशीन से कर सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होने ट्वीटर पर इस बात की भी पुष्टी की है कि ग्राहक यह निकासी स्टेट बैंक या अन्य किसी बैंक के डेबिट कार्ड से कर सकते है और इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।’’बता दें कि स्टेट बैंक के पास कुल 6.08 लाख पीओएस मशीन हैं जिनमें से 4.78 लाख पर नकदी निकलाने की सुविधा है।

...

Featured Videos!