Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:36 PM IST
भारतीय स्टेट बैंक में न्यूनतम शेष सीमा ५ हजार से कम होने पर २० से ३० प्रतीशत टैक्स लगा करता था लेकिन अब भारतीय स्टेट बैंक ने न्यूनतम शेष सीमा की कीमतो में कटौती कर दी है।
भारतीय स्टेट बैंक में मन्थली एवरेज बैलेंस को बर्करार न रखने पर सर्वीस टेक्स २०-५० प्रतीशत तक कम कर दिया है। बैंक में अब तक मन्थली एवरेज बैलेंस ५ हजार हुआ करता था जिसे घटा कर ३ हजार कर दिया गया है। भारतीय स्टेट बैंक ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों, नाबालिकों ,पेंसन उपभोक्ताओं, को इसमें छूट दी गई है। इनके लिए किसी प्रकार का कोई मन्थली एवरेज बैलेंस नहीं देना होगा। वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने शहरों और मेट्रोपोलिटन शहरों को समान श्रेणी में रखने का फैसला किया है।
...