Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:02 AM IST
एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) मेंस का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जा कर चेक कर सकते हैं। जिन परीक्षार्थियों ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की मेंस परीक्षा पास कर ली है, अब उन परीक्षार्थियों को ग्रुप डिस्कशन व साक्षात्कार में बैठना होगा। साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।
गौरतलब है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पीओ की परीक्षा 4 अगस्त 2018 को आयोजित कराई थी। साक्षात्कार व जीई के एडमिट कार्ड 1 सितंबर 2018 को जारी किए जाएंगे। पीओ (PO) के लिए इंटरव्यू 24 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच होंगे। इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड (SBI PO Admit Card) 31 अगस्त तक जारी किए जा सकते हैं। एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) पीओ में आवेदन का फाइनल रिजल्ट 1 नवंबर को जारी किया जाएगा।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक -
1. सबसे पहले एसबीआई की साइट www.sbi.co.in पर क्लिक करें।
2. होम पेज पर latest announcements’लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद SBI PO Mains Result 2018 का लिंक खुल जाएगा अब इस लिंक पर क्लिक करें।
4. फिर रिजल्ट की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी, उसमें अपना रोल नंबर सर्च करें।