Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 05:31 PM IST
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम से रोजाना अनलिमिटेड बार कैश निकासी की सुविधा लेकर आया है। ग्राहकों को एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट से ज्यादा बार कैश निकालने पर एक निश्चित रकम चुकानी होती है। लेकिन एसबीआई इस ऑफर से ग्राहकों को अनलिमिटेड बार एटीएम से कैश निकासी का मौका मिलेगा। बस इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा।
अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन के लिए खाते में होनी चाहिए इतनी रकम -
अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन की सुविधा वही ग्राहक ले सकते है जिनके खाते में न्यूनतम 25000 रुपए हमेशा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही अगर आपके खाते में पिछले महीने 25000 रुपए या इससे ज्यादा रहे हैं तो आपको इस महीने अनलिमिडेट ट्रांजैक्शन का लाभ मिल सकता है। अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन केवल एसबीआई के एटीएम से ही किया जा सकता है।
एसबीआई ट्रांजैक्शन से जुड़ी महत्वपूण बातें -
1- चालू खाता धारकों को अभी 8 ट्राजैक्शन प्रतिमाह फ्री हैं जिनमें 5 एसबीआई के एटीएम से और 3 अन्य बैंकों के एटीएम से।
2- निर्धारित ट्रांजैक्शन संख्या से ज्यादा बार एटीएम से कैश निकालने पर प्रति निकासी के हिसाब से 5 रुपए से लेकर 20 रुपए+जीएसटी चार्ज किया जाता है।
3- अपने खाते में न्यूनतम 25000 रुपए रखने वाले ग्राहक को एसबीआई के ही एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन की सुविधा दी जाएगी।
एसबीआई ने इन नियमों में भी किए बड़े बदलाव -
एसबीआई किसी भी ब्रांच में कर सकते हैं पैसे जमा: अभी तक यह लिमिट 30,000 रुपये प्रतिदिन की थी.इसके साथ ही करंट अकाउंट खाताधारकों के लिए SBI ने नई सुविधा शुरू की है. इसके अंतर्गत अब ग्राहक प्रति दिन 2 लाख रुपये तक अपने करंट अकाउंट में जमा कर सकेंगे.
किसी के खाते में कोई दूसरा शख्स आसानी से पैसे नहीं जमा करा पाएगा। जिसका खाता है वहीं व्यक्ति कैश काउंटर पर जाकर पैसे जमा करा पाएगा। यहां तक कि कोई पिता भी अपने बेटे के एसबीआई खाते में पैसे नहीं जमा करा पाएगा।
एसबीआई ने एटीएम से रोजाना पैसे निकालने की सीमा (लिमिट) को 40,000 रुपये से घटाकर 20,000 रुपये कर दिया है। एसबीऐई ने नए नियम 31 अक्टूबर से ही लागू कर दिए है। वहीं बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्लेटिनम कार्ड वाले ग्राहक एक दिन में एक लाख रुपये तक का कैश निकाल सकते है।
...