Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 02:10 AM IST
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दर में भी बदलाव किया है। इससे होम लोन सस्ता हो गया है। बता दें कि कई अन्य छोटे बैंक इससे पहले अपने कर्ज पर ब्याज दर में कटौती की घोषणा कर चुके हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने लोन की ब्याज दरों में ०.०५ फीसदी की मामूली कटौती की है, तो इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने भी कर्ज की ब्याज दरों में ०.०५ फीसदी की कटौती की है।
एसबीआई की नई दरें १० अप्रैल से प्रभावी होंगी। नवंबर, २०१७ के बाद एसबीआई ने पहली बार ब्याज दर में कटौती की है। जानकारी के मुताबिक बैंक ने अपने एक बयान में कहा कि संशोधित कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) को ८.५५ से घटाकर ८.५० फीसदी कर दिया गया है। एसबीआई द्वारा करीब १७ माह बाद अपनी एमसीएलआर में कटौती की गई है। इससे पहले नवंबर, २०१७ में एसबीआई ने एमसीएलआर में ०.०५ फीसदी की कटौती की थी।
...