Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 10:14 PM IST
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। एसबीआई (SBI) ने ३० लाख रुपये तक के सभी होम लोन पर ब्याज दरों में ०.०५ फीसदी की कटौती की है। जिसके तहत अब लोगों को पहले के मुकाबले कम EMI देनी होगी। नई दरें शुक्रवार ८ फरवरी २०१९ से प्रभावी हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते गुरुवार को रेपो रेट में कटौती की थी जिसके बाद लोगों को ये उम्मीद थी की ब्याज दरों में भी कटोती की जा सकती है।
ब्याज दरों में कटौती किए जाने के बाद बैंक ने कहा है कि यह फैसला कम और मध्यम आयवर्ग के लोगों के फायदे को ध्यान में रखकर लिया गया है। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि देश के सबसे बड़े बैंक के नाते वह ग्राहकों के हित को सबसे आगे रखते हैं।
बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के तुरंत बाद हम सबसे पहले बैंक हैं जिसने ३० लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज घटाया है। ’ एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, '' होम लोन बाजार में एसबीआई की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। ऐसे में यह उचित होगा कि हम रेपो रेट में कटौती का लाभ निम्न और मध्यम आय वर्ग को उपलब्ध कराएं।
बता दें कि एसबीआई एसेट, डिपॉजिट, ब्रांच, कस्टमर और कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बैंक है। होम लोन बाजार में एसबीआई की हिस्सेदारी ३४.२८ फीसदी है।
...