एसबीआई ने फिर घटाई एफडी पर ब्याज दरें, करोड़ों ग्राहकों को होगा नुकसान

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 09:44 AM IST


एसबीआई ने फिर घटाई एफडी पर ब्याज दरें, करोड़ों ग्राहकों को होगा नुकसान

३० लाख रु तक के होम लोन (प्रॉपर्टी की वैल्यू का ८०% तक कर्ज) पर ब्याज दर ८.४०% से घटकर ८.३०% रह जाएगी।
Sep 9, 2019, 2:09 pm ISTNationAazad Staff
SBI
  SBI

भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई ) ने बार एक फिर से ब्याज दरों में कटौती की है। एस.बी.आई ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफ.डी) की ब्याज दरों में ०.१०% की कटौती की है। नई ब्याज दरें १०सितंबर यानी कल की कल से लागू होगी। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक साल का मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एम.सी.एल.आर) अब ८.२५% की बजाय ८.१५ % होगा। वहीं एस.बी.आई के कर्ज एम.सी.एल.आर से लिंक हैं। जमा की दरों में ०.१०% से ०.२५% तक कमी की गई है।एफ.डी पर ब्याज दरों के साथ लोन की दरों में भी की कटौती की गई है। 

एस.बी.आई बैंक ने पांचवीं बार लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। गौरतलब है कि आर.बी.आई (RB) ने ७ अगस्त को रेपो रेट घटा दिया था, जिसके बाद एस.बी.आई ने एफ.डी की ब्याज दरों और लोन को घटाने का निर्णय लिया। आर.बी.आई ने अपनी तीसरी द्विमासिक पॉलिसी में रेपो रेट में ३५ बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी। इसके बाद ब्याद दर ५.७५ फीसदी से ५.४० फीसदी रह गई।  

एस.बी.आई ने ७ से ४५ दिन की एफडी पर ब्याज दरों में ०.५ फीसदी की कटौती की है। बता दें कि  फिलहाल बैंक ७ से ४५ दिन की एफडी पर ५ फीसदी का ब्याज देता है।

...

Featured Videos!