Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 05:44 PM IST
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई) क्लर्क रिजल्ट २०१९ का रिजल्ट आज कुछ ही घंटों में जारी करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट एस.बी.आई की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर चेक कर पाएंगे।
एस.बी.आई क्लर्क प्रीलिम्स२०१९ (SBI Clerk Prelims 2019) की परीक्षाएं २२ जून और २३ जून को चार शिफ्टों में आयोजित कराई गई थी। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) आयोजित हुई थी।
बता दें कि एस.बी.आई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने का मौका मिलेगा। एस.बी.आई क्लर्क मुख्य परीक्षा २०१९ का आयोजन १० अगस्त २०१९ को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एस.बी.आई प्रीलिम्स रिजल्ट २०१९ घोषित होने के बाद जारी किए जाएंगे।
ऐसे कर पाएंगे अपना रिजल्ट चेक
१. उम्मीदवार सबसे पहले एस.बी.आई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
२. एस.बी.आई क्लर्क रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
३. अब एक लॉगिन विंडो खुलेगी। पोर्टल में लॉगिन करें
४. अब यहां आपको अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जरूरी जानकारी देंनी होगी।
५. आपका रिजल्ट स्क्रिन पर दिखने लगेगा। रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट ले लें
...