एसबीआई क्लर्क २०१९: एसबीआई ने ८९०४ पदों पर निकाले आवेदन

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 09:33 PM IST


एसबीआई क्लर्क २०१९: एसबीआई ने ८९०४ पदों पर निकाले आवेदन

एसबीआई ने क्लर्क पदों के लिए ८९०४ वैकेंसी निकाली है। इसके लिए जरूरी योग्यता, वेतन, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा प्रक्रिया की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आधिकारिक वेबसाईट www.sbi.co.in/careers पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते है।
Apr 13, 2019, 3:06 pm ISTNationAazad Staff
SBI
  SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने क्लर्क के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। एसबीआई ने क्लर्क कैडर (रेगुलर और बैकलॉग) में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर ८९०४ पदों के लिए आवेदन निकाले है। ये भर्तीया देश के अलग-अलग राज्यों में की जाएगी।

एसबीआई क्लर्क भर्ती २०१९  के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जाकर ३ मई २०१९ तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की कुल संख्या - ८९०४

पद का नाम - क्लर्क

आवेदन फीस - सामान्य/ओबीसी के लिए आवेदन फीस ७५० वहीं एससी/एसटी वर्ग के लिए  १२५ रुपए है।         

परीक्षा समय - एसबीआई क्लर्क के लिए प्री एग्जाम जून २०१९  में होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड जून महीने के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे। मेन एग्जाम (मुख्य परीक्षा) के लिए

एडमिट कार्ड जुलाई २०१९ चौथे सप्ताह में जारी होंगे। १० अगस्त२०१९ को मुख्य परीक्षा आयोजित होगी।

शैक्षिक योग्यता- अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट (स्नातक) होना चाहिए।

आयु सीमा - एसबीआई क्लर्क के इस परीक्षा के लिए २० वर्ष से २८  वर्ष के बीच उम्र वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को ग्रेजुएट होना चाहिए।

...

Featured Videos!