शिवसेना सांसद ‘संजय राउत’ के बिगड़े बोल कहा, मस्जिद तोड़ने में सिर्फ 17 मिनट का लगा था समय…..

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:19 PM IST

शिवसेना सांसद ‘संजय राउत’ के बिगड़े बोल कहा, मस्जिद तोड़ने में सिर्फ 17 मिनट का लगा था समय…..

शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को लोगों को उकसाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने 17 मिनट में बाबरी मस्जिद तोड़ दी थी तो खुद ही सोच लिजिए कानून बनाने में कितना समय लगता है। उन्होंने अपने विवादित बयान में ये भी कहा कि राज्यसभा में बहुत सांसद हैं जो राम मंदिर के साथ खड़े रहेंगे।
Nov 24, 2018, 10:43 am ISTNationAazad Staff
Sanjay Raut
  Sanjay Raut

अपने विवादित बयानो को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत ने एकबार फिर से अयोध्या में राम मंदिर को लेकर विवादास्पद बयान के कारण सुर्खियों में है। शुक्रवार को शिवसेना सासंद ‘संजय राउत’ ने कहा कि हमें मस्जिद तोड़ने में सिर्फ 17 मिनट का समय लगा था तो अब खुद ही सोच लिजिए कि कानून बनाने में कितना समय लगेगा।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र से लेकर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है। ऐसे में सरकार को राम मंदिर के लिए कानून बनाना चाहिए। शिवसेना नेता ने कहा कि राज्यसभा में ऐसे कई सांसद हैं जो राम मंदिर का समर्थन करेंगे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर विवाद पर सुनवाई टलने के बाद अयोध्या में राजनीतिक दलों एवं हिंदू संगठनों की गहमागहमी काफी बढ़ गई है। विश्व हिंदू परिषद और शिवसेना ने 25 नवंबर को अयोध्या में 'धर्मसभा' का आयोजन किया है। शनिवार को ही शिवसेना प्रमुख अपने समर्थकों के साथ अयोध्या पहुंच रहे हैं।

...

Featured Videos!