Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 11:51 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन आज नोएड़ा में सैमसंग मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन करने जा रहे है। ये फैक्ट्री दुनिया की अब तक सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री है। यहां 70 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेंगा। बता दें कि नोएडा के सेक्टर 81 में ये प्लांट बना हुआ है जो तकरीबन 35 एकड़ तक फैला हुआ है। इस फैक्ट्र को तैयार करने में करीब 5 हजार करोड़ रुपए की लागत आई है।
बहरहाल ये कंपनी भारत में 6.7 करोड़ स्मार्टफोन बनाती है, इस प्लांट में प्रोडक्शन से इनकी संख्या बढ़कर करीब 12 करोड़ हो जाएगी। मून रविवार को दिल्ली पहुंचे। यह उनका पहला भारत दौरा है। उनके साथ पत्नी किम जुंग-सुक, कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य, अधिकारी और 100 उद्योगपति भी आए हैं।
पिछले साल जून में कंपनी ने 4915 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था। इसके चलते कंपनी का उत्पादन दुगुना हो जाएगा। सैमसंग वर्तमान में 6.70 करोड़ फोन भारत में बना रही है और नए प्लांट के शुरू होने पर उसकी उत्पादन क्षमता बढ़कर 12 करोड़ फोन सालाना हो जाएगी।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन का 10 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। दोनों नेता कारोबार, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर साझा हितों से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे। दोनों के बीच अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर पर भी बात हो सकती है।
...