संपर्क फॉर समर्थन' कार्यक्रम की शुरुआत अमित शाह से हुई थी।

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:54 PM IST

संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत नित‍िन गडकरी ने सलीम खान और सलमान खान से की मुलाकात

संपर्क फॉर समर्थन' कार्यक्रम की शुरुआत अमित शाह से हुई थी।
Jun 8, 2018, 2:31 pm ISTNationAazad Staff
Nitin Gadkari, Salim Khan and Salman khan
  Nitin Gadkari, Salim Khan and Salman khan

संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सलीम खान और सलमान खान से मुलाकात की। यह मुलाकात मुंबई में ही हुई थी, जिसमें गडकरी ने सलीम खान को केंद्र सरकार द्वारा 4 साल में किए गए कामों का लेखा-जोखा देती बुकलेट भी सौंपी।

मुलाकात के बाद नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज संपर्क फॉर समर्थन कैंपेन के तहत सलीम खान और सलमान खान से मुलाकात हुई। मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों पर उनसे चर्चा भी हुई।'

गौरतलब है कि संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत मोदी सरकार अपने  4 साल पूरे होने के मौके पर सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बता रही है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 29 मई को पार्टी को समर्थन के लिए संपर्क अभियान की शुरुआत की थी। इस दौरान वे मशहूर हस्तियों को मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे।इस अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष देश की 50 बड़ी हस्तियों से मिलेंगे।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत पार्टी के 4000 वरिष्ठ कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए 1 लाख से ज्यादा प्रसिद्ध व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे।

...

Featured Videos!