Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 08:26 AM IST
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी तनाव अधिक बढ़ जाने के कारण दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रोक दिया गया था जिसे एक बार फिर से बहाल कर दिया गया है। समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रविवार रात ११:१० बजे पुरानी दिल्ली से अटारी के लिए रवाना हुई। हालांकि, इसमें सिर्फ १२ यात्रियों ने ही टिकट बुक कराई।
पुलवामा में आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में बदले हालात को देखते हुए समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को २८ फरवरी तक अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया था। वहीं भारत के विंग कमांडर अभिनंदन की १ मार्च को भारत वापसी के बाद समझौता एक्सप्रेस की बहाली का ऐलान २ मार्च को किया गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समझौता एक्सप्रेस ट्रेन अपने तय वक्त से रविवार रात दिल्ली से अटारी के लिए रवाना की गई सोमवार को यह पाकिस्तान से वापसी करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जाती है। भारत से ये ट्रे रविवार और बुधवार को रवाना होती है। जबकि पाकिस्तान से ये ट्रेन सोमवार और गुरुवार को रवाना होती है। यह ट्रेन लाहौर से बाघा बॉर्डर के नजदीक अटारी और अटारी से पुरानी दिल्ली स्टेशन तक आती है।
...