Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 11:54 AM IST
आगरा में आज समाजवादी पार्टी का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में 25 राज्यों से पार्टी के कार्यकरता व अध्यक्ष भी शामिल होंगे। आज आगरा में समाजवादी पार्टी के 10वें राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान पार्टी के सुप्रीमों अखिलेश यादव की 5 वर्षों के लिए ताजपोशी की जाएंगी। इस सम्मेसन में दश भर से लगभग 15 हजार कार्यकरताओं के शामिल होने का दावा किया गया है।
बता दे की आगरा में समाजवादी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय सम्मेलन तीसरी बार हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने 2019 में होने वाले चुनाव की कमान अभी से सम्भालने में जूट गई है।
बहरहाल मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहां कि नोटबंदी और जीएसटी के देश में अमल होने के बाद क्या भ्रष्टाचार और कालाधन खत्म कर दिया गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से सरकार ने न सिर्फ महंगाई बढ़ाई बल्कि देश को आर्थिक नुकसान भी हुआ है।
...