सलमान की जमानत न कराने के लिए वकील महेश बोरा को अंडरवर्ल्ड से मिल रही हैं धमकियां’

Thursday, Mar 06, 2025 | Last Update : 02:48 PM IST


सलमान की जमानत न कराने के लिए वकील महेश बोरा को अंडरवर्ल्ड से मिल रही हैं धमकियां’

सलमान खान की जमानत पर कल कोर्ट सुनाएगी फैसला
Apr 6, 2018, 1:27 pm ISTNationAazad Staff
 

सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा हो चुकी है। इस बीच सलमान खान का केस लड़ रहे वकील महेश बोरा ने नया खुलासा किया है. महेशा बोरा का कहना है कि उन्‍हें धमकियां दी जा रही हैं कि वे सलमान की जमानत के लिए केस ना लड़े। इन्हे सलमान खान का केस छोड़ देने की धमकी दी गई है।

जानकारी के मुताबिक महेश बोड़ा को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी से धमकियां मिल रही है. बता दे कि गुरुवार से ही महेश को धमकियां मिल रही हैं और इसकी शिकायत के बाद जोधपुर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हुए एक गनमैन की ड्यूटी उनके साथ लगा दी है।

बता दें 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में गुरुवार को जोधपुर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था. इसमें सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई जबकि अन्य आरोपियों सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया गया है. सजा के ऐलान के कुछ ही देर बाद सलमान ने सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी। जिस पर आज कोर्ट ने अपना कारवाई करते हुए इसे कल पर टाल दिया है.

...

Featured Videos!