जोधपुर सेशंस कोर्ट से सलमान खान को मिली जमानत

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 07:32 AM IST

जोधपुर सेशन कोर्ट से सलमान खान को मिली जमानत

शाम तक आ सकते हैं जेल से बाहर
Apr 7, 2018, 3:37 pm ISTNationAazad Staff
Salmaan Khan
  Salmaan Khan

काला हिरण शिकार मामले में आखिरकार सलमान खान को आज कोर्ट से जमानत मिल गई। सलमान खान को 50,000 रुपये की जमानत राशि और 25-25 हजार के निजी मुचलकों पर जमानत दी गई है। जमानत मिलने के बाद सलमान के वकील ने कहा कि हमें इंसाफ मिला। सेशन कोर्ट के जज रवींद्र जोशी ने ट्रांसफर होने के बावजूद आज सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई की।

सलमान खान को जमानत देते हुए कोर्ट ने उनसे का है कि वह बिना इजाजत के देश से बाहर नहीं जा सकते. साथ ही 7 मई, 2018 को कोर्ट में व्‍यक्तिगत रूप से हाजिर होने के आदेश दिए हैं

इससे पहले गुरुवार, 5 अप्रैल को जोधपुर की निचली अदालत ने सलमान को पांच साल की कैद की सजा और दस हजार रुपये के जुर्माने की सुजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें दो रात जेल में बितानी पड़ी हैं।

मामले की सुनवाई से पहले सत्र न्‍यायाधीश रवींद्र कुमार जोशी और सलमान को सजा सुनाने वाले सीजेएम देव कुमार खत्री के बीच चैंबर में काफी देर तक बातचीत भी हुई।

...

Featured Videos!