Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:28 AM IST
जोधपुर अदालत ने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही सलमन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगा है। सलमान को आज ही सेंट्रल जेल में भेजा जाएगा। इसके लिए उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि सलमान खान की बेल की अपील सेशन कोर्ट में डाल दी गई है।
वहीं इस मामले में सलमान के अलावा पांच आरोपीयों में सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को बरी कर दिये गये. फैसले के समय सभी आरोपी अदालत में मौजूद थे. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुये फैसला बाद में सुनाने की घोषणा की थी।
क्या है पूरा मामला -
19 साल पहले सितंबर 1998 में सलमान खान जोधपुर में सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वो फिल्म में अपने सह-कलाकार सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ शिकार के लिए गए। आरोप है कि उन्होंने वहां संरक्षित काले हिरण का शिकार किया. शिकार की तारीख 27 सितंबर, 28 सितंबर, 01 अक्टूबर और 02 अक्टूबर बतायी गयी। साथी कलाकारों पर सलमान को शिकार के लिए उकसाने का आरोप लगा।
सलमान पर आरोप
बिश्नोई समाज का कहना है कि जब गोलियों की आवाज सुनकर वो लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां दो काले हिरण मृत पड़े थे, गांव वालों के बयान के मुताबिक सलमान ने ही दोनों को मारा है, जबकि बाकी उनके साथी ने उन्हें उकसाने का काम किया था।
सलमान खान पर दर्ज किए गए थे चार केस
काला हिरण शिकार मामले में सलमान पर कुल चार केस दर्ज हुए थे। सलमान पर मथानिया और भवाद में काले हिरण के शिकार के दो अलग-अलग मामले, कंकाणी में दो काले हिरण शिकार मामला और लाइसेंस समाप्त हो जाने के बाद भी रायफल रखने (आर्म्स एक्ट) का आरोप था।
कितनी बार जाना पड़ा सलमान को जेल
सलमान खान को पहली बार 17 फरवरी 2006 के दिन एक साल की सजा हुई इसके कुछ महीने बाद सलमान को 10 अप्रैल 2006 को पांच साल की सजा हुई, जिसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा था हालांकि 8 दिन बाद वह जोधपुर हाईकोर्ट से बेल पर छूट गए थे।
वहीं काले हिरण शिकार मामले में सलमान को तीन बार जेल जाना पड़ा। शिकार के मामले में सलमान को वन विभाग ने सबसे पहले 12 अक्टूबर 1998 में हिरासत में लिया था, इसके बाद सलमान 17 अक्टूबर तक पुलिस और न्यायिक हिरासत में रहे।
4 जनवरी 2018 को सुनवाई पूरी कर ली थी लेकिन इस मामले में फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था, जिसमें आज सलमान दोषी करार हुए हैं।
...